कटक की कड़वीं यादें, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में दर्शकों ने खेल को किया था शर्मिंदा
मेहमान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर में तीन विकेट पर 64 रन बना लिए थे और मैच लगभग एकतरफा दिख रहा था. तभी दर्शकों ने गुस्से में मैदान पर पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया, जिससे मैच को रोकना पड़ा.
कटक: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला कटक के प्रसिद्ध बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहले भी मुकाबला खेला जाचुका है, लेकिन उस समय एक ऐसी घटना घटी थी, जिसके चलते कटक पूरे विश्व में चर्चा में आ गया था. इस घटना के बाद तो यहां इंटरनेशनल मैचों पर रोक लगाने तक की बातें शुरू हो गई थी.
दर्शकों का बुरा बर्ताव
यह मामला साल 2015 का है. इस साल साउथ अफ्रीका 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत आई थी. सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था, जिसमें साउफ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी. सीरीज का दूसरा मैच 5 अक्टूबर को कटक के प्रसिद्ध बाराबाती स्टेडियम में खेला गया. मैच भारतीय टीम की पकड़ से निकल चुका था और अफ्रीकी टीम जीत के करीब थी. इसी बीच भारत के प्रदर्शन से नाराज दर्शकों ने बुरा बर्ताव दिखाना शुरू कर दिया.
मैदान पर पानी की बोतलें फेंकी
भारत ने पहले बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पूरी टीम सिर्फ 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दर्शक इतने खराब खेल से बेहद नाराज़ हो गए, क्योंकि वे धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी. मेहमान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर में तीन विकेट पर 64 रन बना लिए थे और मैच लगभग एकतरफा दिख रहा था. तभी दर्शकों ने गुस्से में मैदान पर पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया, जिससे मैच को रोकना पड़ा.
दो बार मैच को रोकना पड़ा
करीब 19 मिनट बाद मैच दोबारा शुरू किया गया, लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं चली. कुछ ही ओवरों बाद फिर से दर्शकों ने स्टेडियम में हंगामा कर दिया और लगातार बोतलें फेंकने लगे. इस वजह से दूसरी बार मैच रोकना पड़ा. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अंपायर ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेजने का फैसला लिया. ऐसा लग रहा था कि अब मैच रद्द करना पड़ सकता है.
दर्शकों को शांत कराया
हालांकि, पुलिस और ओडिशा क्रिकेट संघ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दर्शकों को समझा-बुझाकर शांत कराया. आखिरकार खेल दोबारा शुरू हुआ और दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से मैच जीत लिया. इसी जीत के साथ उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
इतिहास की सबसे विवादित घटना
इस घटना के बाद भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने कटक स्टेडियम को इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी से बैन करने की मांग की. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तो यह तक कहा था कि इस मैदान को कम से कम दो साल के लिए प्रतिबंधित कर देना चाहिए. हालांकि मैदान पर बैन नहीं लगा, लेकिन इसके बाद यहां अगले दो साल तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ. यह घटना आज भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे विवादित घटनाओं में गिनी जाती है.
5 मैचों की टी-20 सीरीज
आपको बता दें कि टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में मंगलवार, 9 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 7 बजे से होगी, जबकि इसके लिए टॉस 6:30 बजे होगा.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.