अधमरी हालत में कॉन्ट्रैक्ट किया साइन, कोडी रोड्स की कुटाई के बाद मजबूर हुए जॉन सीना

John Cena: WWE स्मैकडाउन में एक चौंकाने वाली घटना घटी. दरअसल, समरस्लैम के लिए जॉन सीना कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहते थे लेकिन कोडी रोड्स ने उनकी पिटाई कर जबरदस्ती उनसे हस्ताक्षर करवाए.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

John Cena: WWE स्मैकडाउन का ताजा एपिसोड 18 जुलाई 2025 को टेक्सास के सैन एंटोनियो में फ्रॉस्ट बैंक सेंटर में हुआ. समरस्लैम 2025 की तैयारियों के बीच जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का सैगमेंट हुआ, जो जल्द ही एक जोरदार मारपीट में बदल गया. कोडी रोड्स ने जॉन सीना को टेबल पर पटककर कॉन्ट्रैक्ट पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए. आइए जानते हैं इस रोमांचक एपिसोड की पूरी कहानी.

एपिसोड की शुरुआत विमेंस डिवीजन के मुकाबले से हुई, जिसमें शार्लोट फ्लेयर ने रक़ील रॉड्रिग्ज को हराया. शार्लोट ने अपनी तेज-तर्रार मूव्स से जीत हासिल की और समरस्लैम से पहले अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इसके बाद डेमियन प्रीस्ट और कार्मेलो हेस के बीच मुकाबला हुआ. 

कोडी रोड्स और जॉन सीना का आमना-सामना

एपिसोड का सबसे बड़ा मोमेंट तब आया जब जॉन सीना और कोडी रोड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने रिंग में पहुंचे. कोडी रोड्स पहले रिंग में आए और तेजी से कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद उन्होंने दर्शकों को संबोधित किया. तभी जॉन सीना का म्यूजिक बजा और अनडिस्प्यूटेड चैंपियन रिंग में दाखिल हुए.

जॉन सीना का चौंकाने वाला बयान

जॉन सीना ने रिंग में बैठकर कोडी से भी बैठने को कहा और चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह समरस्लैम में नहीं होंगे क्योंकि उन्हें एक फिल्म की शूटिंग के लिए जाना है. यह सुनते ही कोडी रोड्स गुस्से में आ गए. जैसे ही सीना रिंग से जाने लगे, कोडी ने उनका पीछा किया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

कोडी ने सीना को दी मात

मारपीट के दौरान जॉन सीना ने कोडी रोड्स पर वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट से हमला करने की कोशिश की, लेकिन कोडी ने पलटवार करते हुए सीना को ही बेल्ट से मारा. इसके बाद कोडी ने सीना को रिंग में टेबल पर पटक दिया और "फ्रॉग स्प्लैश" मूव लगाया.

इस जोरदार हमले के बाद कोडी ने अधमरी हालत में जॉन सीना से जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करवाए. यह सैगमेंट समरस्लैम 2025 के लिए कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का मंच तैयार करता है. हालांकि, सीना के फिल्म शूटिंग की बात ने इस मुकाबले पर सस्पेंस बढ़ा दिया है.