शुभमन गिल नहीं! इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी करेगा नंबर 3 पर बल्लेबाजी, चौंकाने वाला नाम आया सामने

Shubman Gill: शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि नंबर तीन पर इंग्लैंड में साई सुदर्शन या फिर करूण नायर को बल्लेबाजी करनी चाहिए.

Imran Khan claims
Social Media

Shubman Gill: भारत का इंग्लैंड दौरा 2025 में शुरू होने वाला है, और इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने नंबर 3 की पोजीशन के लिए एक चौंकाने वाला नाम सुझाया है, जो शुभमन गिल नहीं है. 

चेतेश्वर पुजारा ने सुझाव दिया है कि इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था, और पुजारा का मानना है कि इस जोड़ी को बरकरार रखना चाहिए. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़ा था, जबकि राहुल ने भी दोनों पारियों में उपयोगी रन बनाए थे. पुजारा ने कहा, "जायसवाल और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छी शुरुआत दी थी. इंग्लैंड में भी इन्हें ही ओपनिंग करनी चाहिए."

नंबर 3 के लिए पुजारा की पसंद

सबसे चौंकाने वाली बात पुजारा ने नंबर 3 की पोजीशन के लिए कही. जहां ज्यादातर लोग शुभमन गिल को इस स्थान के लिए पक्का मान रहे थे, पुजारा ने सुझाव दिया कि साईं सुदर्शन या करुण नायर में से कोई एक इस भूमिका को निभा सकता है. पुजारा ने कहा, "नंबर 3 पर अभी यह साफ नहीं है कि शुभमन गिल बैटिंग करेंगे या नंबर 4 पर जाएंगे. मेरे हिसाब से साईं सुदर्शन या करुण नायर को नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है."

साई सुदर्शन और करूण नायर का प्रदर्शन

साईं सुदर्शन और करुण नायर दोनों ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है, लेकिन पुजारा का मानना है कि टेस्ट में वे नंबर 3 पर बेहतर हो सकते हैं. वहीं, करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था और उनके पास लंबे प्रारूप का अनुभव भी है.

India Daily