'आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं लगेगा', चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर इमोशनल हुए फैंस, सोशल मीडिया पर 'द वॉल' को दिया ट्रिब्यूट

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट की खबर सुनते ही X पर फैंस के अलग-अलग तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं इन पोस्ट पर. 

X
Princy Sharma

Cheteshwar Pujara Retirement: रविवार, 24 अगस्त को बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.  37 वर्षीय पुजारा ने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के बाद 2010 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. पुजारा ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट खेले, जिसमें 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की लगातार टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह पूर्व में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट की खबर सुनते ही X पर फैंस के अलग-अलग तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं इन पोस्ट पर. 

एक फैन ने कहा, 'सफेद कपड़ों की एक दीवार, अडिग और शाश्वत. शुक्रिया पुजारा, आपके बिना टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं लगेगा'