Aakash Chopra Reaction on Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. भारत की इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम शामिल नही हैं, जो टीम में जगह पाने के हकदार थे. ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक खिलाड़ी को टीम में जगह नही मिलने पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि भारत की टीम में स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को टीम में मौका नही दिया गया है. उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में मौका दिया गया है. ऐसे में दुबे को लेकर आकाश ने सवाल उठाए हैं और उनका कहना है कि शिवम को किस आधार पर टीम से बाहर किया गया है. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर भी बात की है.
दरअसल, आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि "आखिर शिवम दुबे के क्या हुआ है. उन्हें टीम में क्यों नही चुना गया है. मैं ऋतुराज पर भी बात करना चाहता हूं लेकिन उनकी तरह रजत पाटीदार भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में जगह नही मिली है. मैं सिर्फ दुबे पर बात करना चाहता हूं. उन्हें भारत की टीम से क्यों बाहर किया गया है.
चोपड़ा ने आगे कहा कि "शिवम दुबे ने टी-20 विश्व कप 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था. जब आपकी टीम जीतती है, तो सभी की तारीफ होनी चाहिए. दुबे ने उस विश्व कप में फाइनल से पहले अच्छा खेल नही दिखाया था लेकिन फाइनल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से हम चैंपियन बने थे. ऐसे में उन्हें किस आधार पर टीम मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखाया है."
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में दुबे का चयन नही हुआ है. उनके स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि, दुबे ने भी भारत के लिए कोई खराब प्रदर्शन नही किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.