'बहुत बुरी तरह से मारेंगे वो...', वेस्टइंडीज के खिलाफ 202 रनों की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को भारत से डर
Asia Cup 2025: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेले गए मुकाबले में 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाक को हार का डर लग रहा है.
Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 202 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने न केवल पाकिस्तान के प्रशंसकों को निराश किया, बल्कि पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी आगामी एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार नहीं किया, तो पाकिस्तान को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है.
त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 295 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. सलामी बल्लेबाज सैम आयुब, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 30 ओवर से पहले ही महज 92 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर से कम में 6 विकेट लिए और पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान को लग रहा है डर
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने 'द गेम प्लान' यूट्यूब चैनल पर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ न खेले, जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था. अगर भारत खेलता है, तो वो हमें इतनी बुरी तरह हराएंगे कि सोचना भी मुश्किल है." बासित का यह बयान पाकिस्तान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आया है, जो वनडे में बेहद खराब रही है.
क्या अफगानिस्तान से भी हार सकता है पाकिस्तान?
कार्यक्रम के होस्ट ने मजाक में कहा कि इस हालत में पाकिस्तान शायद अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं टिक पाएगा. इस पर बासित ने जवाब दिया, "अगर हम अफगानिस्तान से हार गए, तो यहां ज्यादा लोग परवाह नहीं करेंगे. लेकिन भारत से हारने पर हर कोई पागल हो जाता है."
एशिया कप में होना है आमना-सामना
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सितंबर में एशिया कप में खेला जाना है. इस बार का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान का प्रदर्शन लगातार निराश कर रहा है.