BAN vs PAK: महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की करारी हार, बांग्लादेश ने 7 विकेट से रौंदा

महिला वर्ल्ड कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कोलंबो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 129 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश ने 32वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.

X
Kuldeep Sharma

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. एशिया कप में फजीहत झेल चुकी टीम पाकिस्तान से उम्मीद थी कि वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में उसकी कमजोरियां साफ उजागर हो गईं. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान महज 129 रन पर ढेर हो गई और इसके बाद बांग्लादेश ने बेहद आसान अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया. बांग्लादेश की तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर ने पहले ही ओवर में सनसनी मचा दी. ओवर की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने लगातार दो पाक बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया. स्कोर मात्र 2 रन पर 2 विकेट हो गया और टीम गहरे दबाव में आ गई.

बीच की साझेदारी भी न बचा सकी टीम

इसके बाद मुनीबा अली और रमीन शमीम ने 42 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन नाहिदा अख्तर ने दोनों को जल्दी पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को दोबारा मुश्किल में डाल दिया. 50 रन से पहले ही टीम के 4 विकेट गिर चुके थे और 67 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. कप्तान फातिमा सना, आलिया रियाज और डायना बेग ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन पूरी पारी 38.3 ओवर में केवल 129 रन पर सिमट गई.

बांग्लादेश की आसान जीत

लक्ष्य छोटा था लेकिन बांग्लादेश की शुरुआत भी थोड़ी डगमगाई. फरगाना होक और शरमीन अख्तर जल्दी आउट हो गईं. पाकिस्तान को वापसी की उम्मीद जगी थी, लेकिन इसके बाद रूबिया हैदर और कप्तान निगार सुल्ताना ने खेल की दिशा बदल दी. दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी ने मैच पूरी तरह बांग्लादेश की झोली में डाल दिया. रूबिया हैदर ने शानदार अर्धशतक जड़ा और सोभना मोस्तरी के साथ मिलकर 32वें ओवर में टीम को जीत दिला दी.

पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ीं

इस हार के साथ पाकिस्तान महिला टीम के टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह और कठिन हो गई है. एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप की भी शुरुआत हार से होना टीम के मनोबल पर असर डाल सकता है. वहीं, बांग्लादेश ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए साफ कर दिया कि वह टूर्नामेंट में किसी भी टीम को चुनौती देने का दम रखती है.