बाबर आजम ने एक हाथ से लपका हैरान करने वाला कैच, वीडियो देखकर भी नहीं कर पाएंगे यकीन
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने हैरान करने वाला कैच लपका है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बाबर आजम ने मैदान पर कमाल कर दिखाया. उन्होंने स्लिप में एक हाथ से ऐसा कैच पकड़ा कि देखने वाले दंग रह गए.
यह घटना मंगलवार 11 नवंबर को श्रीलंंका की पारी के 27वें ओवर में हुई. कैच इतना शानदार था कि वीडियो देखने के बाद भी यकीन करना मुश्किल हो जाता है. बाबर के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कैच का रोमांचक पल
श्रीलंका की पारी चल रही थी और बल्लेबाज सदेरा समरविक्रमा थे. हारिस रऊफ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी. समरविक्रमा ने गेंद को छूने की कोशिश की लेकिन किनारा लग गया. गेंद तेजी से स्लिप की दाहिनी तरफ उड़ी.
वहां खड़े बाबर आजम ने अपना दाहिना हाथ फैलाया और गेंद उनके पास से गुजरने वाली थी लेकिन उन्होंने हवा में उछलकर एक हाथ से उसे लपक लिया. यह कैच इतना सटीक था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे. बाबर ने खुशी से मुट्ठी दिखाई और टीम के साथी दौड़कर उन्हें बधाई देने आए.
यहां पर देखें बाबर आजम के कैच का वीडियो-
बल्ले से चल रहा सूखा
मैदान पर कैच से बाबर ने सबको प्रभावित किया लेकिन बल्लेबाजी में उनकी मुश्किलें बरकरार हैं. इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों पर 29 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे.
वनिंदु हसरंगा की गुगली ने उन्हें आउट कर दिया. गेंद बाहर से अंदर आई और तेज स्पिन लेकर ऑफ स्टंप को चूमती हुई निकल गई. बाबर डिफेंस खेल रहे थे लेकिन गेंद बैट और पैड के बीच से गुजर गई.
वनडे में बाबर की खराब फॉर्म
पिछले चार वनडे मैचों में बाबर ने सिर्फ 74 रन बनाए हैं औसत महज 18.50 का. उनकी आखिरी सेंचुरी एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ आई थी. अब उनके 83 अंतरराष्ट्रीय पारियां बिना शतक के हो चुकी हैं. इस मामले में वे विराट कोहली के बराबर आ गए हैं, जो सबसे ज्यादा पारियां बिना सेंचुरी के खेलने का रिकॉर्ड रखते हैं.
टीम पर असर और आगे की चुनौती
बाबर का यह कैच पाकिस्तान के लिए मैच में महत्वपूर्ण साबित हुआ. श्रीलंका की पारी को रोकने में इसने बड़ा रोल अदा किया. शाहीन आफरीदी ने बाद में बाबर की तारीफ की और कहा कि ऐसे पल टीम को जोश देते हैं.