पाकिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान, टी20 में बाबर आजम की हुई वापसी, रिजवान अभी भी बाहर
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के साथ-साथ ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. टी20 टीम में लंबे समय बाद बाबर आजम की वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद रिजवान को अभी भी बाहर रखा गया है.
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. पूर्व कप्तान बाबर आजम की टी20 टीम में वापसी, जो इस साल पहली बार इस प्रारूप में नजर आएंगे. हालांकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है.
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टी20 टीम में फिर से शामिल किया गया है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से बाबर टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे. नए कोच माइक हेसन ने उस समय युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही थी लेकिन हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमजोरी उजागर होने के बाद चयनकर्ताओं ने बाबर पर फिर से भरोसा जताया है.
मोहम्मद रिजवान को फिर नहीं मिली जगह
मोहम्मद रिजवान को हाल ही में वनडे कप्तानी से हटाया गया था और अब उन्हें टी20 टीम में भी शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तानी टीम में पहले से ही कप्तान आगा सलमान और बाबर आजम के रूप में दो ऐसे बल्लेबाज शामिल हो गए हैं, जो शुरुआत में थोड़ा समय लेते हैं. ऐसे में शायद इसी वजह से रिजवान को बाहर रखा गया है.
दक्षिण अफ्रीका और ट्राई सीरीज की तैयारी
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी टी20 टीम की घोषणा की है. इसके अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ एक टी20 ट्राई सीरीज भी घरेलू मैदान पर खेली जाएगी. इस सीरीज से अफगानिस्तान ने नाम वापस ले लिया है. ट्राई सीरीज 17 नवंबर से शुरू होगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और ट्राई सीरीज के लिए टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक.
रिजर्व: फखर जमान, हारिस रउफ, सुफियान मोकिम.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमान, हारिस रउफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा.
और पढ़ें
- हर्षित राणा की 'रॉकेट गेंद' पर ढेर हुए ट्रैविस हेड, Video में देखिए विराट कोहली ने पकड़ा हाई कैच
- IND VS AUS: 'मुझे मत बताओ...', रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर से की बहस, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई बातचीत-VIDEO
- PAK vs SA: रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से हुई ड्रॉ