पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप में शामिल इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, वर्ल्ड कप 2026 में शामिल 5 खिलाड़ियों को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस की जांच के लिए अहम मानी जा रही है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, वहीं कुछ स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने गए पेसर पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा गया है. इसके साथ ही, टिम डेविड को भी इस दौरे से आराम दिया गया है. पैट कमिंस पीठ की चोट से उबर रहे हैं और उनकी वर्ल्ड कप में उपस्थिति इस महीने होने वाली बैक स्कैन रिपोर्ट पर निर्भर करेगी.
टीम में दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका
स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पेसर नेथन एलिस को भी वर्ल्ड कप से पहले उनकी फिटनेस और वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जिसमें महली बेयरडमैन और जैक एडवर्ड्स का नाम शामिल है.
दोनों खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग (BBL) में शानदार प्रदर्शन किया है. एडवर्ड्स ने इस सीजन 15 विकेट लिए हैं, जबकि बेयरडमैन ने 8 विकेट लेकर अपनी टीम को टॉप पर पहुंचाने में मदद की है. हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन पिछले साल भारत दौरे में वे व्हाइट-बॉल स्क्वाड का हिस्सा रहे थे और उन्हें राष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिला.
टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी
पाकिस्तान दौरे के लिए कुल 17 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप टीम के 10 खिलाड़ी भी शामिल हैं. टीम के कप्तान मिच मार्श के नेतृत्व में इस टीम में अनुभव और नई प्रतिभा का मिश्रण देखने को मिलेगा.
Introducing our 17-player men's squad for the T20 International Series against Pakistan in Lahore later this month 🇵🇰 pic.twitter.com/XcD17Bxyib
— Cricket Australia (@CricketAus) January 19, 2026
सीरीज का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 29 जनवरी से 1 फरवरी तक लाहौर में खेली जाएगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी निगाहें टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर लगाएगा, जिसकी शुरुआत 11 फरवरी को श्रीलंका में आयरलैंड के खिलाफ होगी.
ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बेयरडमैन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुन्हेमान, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेंसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा.