AUS vs IND: एडिलेड वनडे में गंभीर-गिल इस खिलाड़ी को देंगे मौका! ऑस्ट्रेलिया में भी होगा बदलाव, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें 23 अक्टूबर को एडिलेड में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. दूसरे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पहला वनडे 7 विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम इस मैच में जोरदार वापसी की कोशिश करेगी. सुबह 9 बजे (भारतीय समय) शुरू होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी रणनीति के साथ उतरेंगी.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहले वनडे में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. भारत का टॉप ऑर्डर, जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली शामिल हैं, सभी बल्ले से फ्लॉप रहे थे. टीम इंडिया इसी वजह से पहला मुकाबला हार गई थी. हालांकि, बारिश ने भी कई बार खेल में खलल डाला, जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाजी यूनिट को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब दूसरा मुकाबला जीतने के लिए टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है.
कुलदीप यादव की हो सकती है एंट्री
पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज क्रमशः 8 और 0 रन पर आउट हो गए थे. अब कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की नजरें इन दोनों के बड़े स्कोर पर होंगी. गेंदबाजी में भी भारत बदलाव की सोच रहा है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच में मौका मिल सकता है, जो पहले वनडे में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. कुलदीप की एंट्री से वॉशिंगटन सुंदर या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बड़े बदलाव
मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव के मूड में है. स्टार स्पिनर एडम जैंपा और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की इस मैच में वापसी तय मानी जा रही है. ये दोनों पहले वनडे में स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब बाकी बचे दोनों वनडे के लिए टीम में शामिल हो चुके हैं. जैंपा के आने से मैथ्यू कुहनेमान को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. वहीं कैरी की वापसी से जोश फिलिप या मैथ्यू रेनशॉ में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ/जोश फिलिप, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
और पढ़ें
- BAN vs WI: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ लिखा नया इतिहास, खास कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
- पाकिस्तान ने ली अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों की जान, वीडियो ने पाक के झूठ को किया बेनकाब
- SA W vs PAK W: अफ्रीका ने पाकिस्तान को 150 रनों से रौंदकर किया वर्ल्ड कप से बाहर, लौरा वोल्वार्ड्ट की टीम बनी टेबल टॉपर