AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में इंग्लैंड की करारी हार, 4-1 से कंगारुओं ने जीती एशेज सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एशेज 2025-26 को अपने नाम कर लिया है. पांचवां मुकाबला जीतकर ने कंगारु टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है.

X
Praveen Kumar Mishra

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. अंतिम मुकाबले में कंगारुओं ने 5 विकेट से जीत हासिल की और एशेज को रिटेन किया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड हीरो रहे, जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और 600 से अधिक रन बनाए हैं. तो वहीं चोट से परेशान रही टीम के लिए पैट कमिंस 4 और जोश हेजलवुड पांचों मैच नहीं खेल सके थे. ऐसे में मिचेल स्टार्क ने पूरी जिम्मेदारी ली और 31 विकेट अपने नाम किए.

इंग्लैंड की अच्छी बल्लेबाजी का ऑस्ट्रेलिया ने दिया जवाब

इंग्लैंड ने इस मुकाबले की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उनके लिए जो रूट ने शतक लगाया और इंग्लिश टीम 384 रन बनाने में कामयाब रही. हालांकि, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने इसका करारा जवाब दिया. सलामी बल्लेबाज ट्रेविड हेड ने 163 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दी.

हेड के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 220 गेंदों पर 138 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया इसकी वजह से पहली पारी में 567 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में माइकल नेसर ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए. तो वहीं इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने 3-3 विकेट लिए.

दूसरी पारी का लेखा-जोखा

दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 342 रन बनाए. ऐसे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था क्योंकि कंगारु टीम ने पहली पारी में 183 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने मेजबान टीम को शुरुआती झटके दिए लेकिन स्कोर कम होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए युवा बल्लेबाज जैकब बेथल ने 154 रनों की पारी खेली. दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 160 रनों के लक्ष्य को 31.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. पहली पारी में 163 रन बनाने वाले हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि 31 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.