Asian cup hockey: मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर भारतीय हॉकी टीम ने ऐसे दिया ट्रिब्यूट, खेल दिवस के मौके पर चीन को 4-3 रौंदा

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को बिहार के राजगीर में शुरू हुए 12वें एशियाई कप हॉकी टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. 29 अगस्त यानी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की जयंती के दिन भारतीय टीम ने उनके बेहद ख़ास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है.

X
Garima Singh

Asian cup hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को बिहार के राजगीर में शुरू हुए 12वें एशियाई कप हॉकी टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. 29 अगस्त यानी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की जयंती के दिन भारतीय टीम ने उनके बेहद ख़ास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह के तीन शानदार गोलों की बदौलत भारत ने 'पूल ए' के अपने पहले मुकाबले में चीन को 4-3 से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की, हालांकि प्रदर्शन में कुछ कमियां भी नजर आईं.

मैच की शुरुआत में चीन ने 12वें मिनट में डु शिहाओ के गोल से बढ़त बना ली. पहले क्वार्टर में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने हार नहीं मानी. दूसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त वापसी की. 18वें मिनट में जुगराज सिंह ने शानदार गोल दागकर स्कोर बराबर किया, और दो मिनट बाद ही कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने 33वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढ़त को मजबूत किया. हालांकि, चीन ने चेन बेनहाई (35वां मिनट) और गाओ जीशेंग (42वां मिनट) के गोलों के साथ स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया.

कप्तान हरमनप्रीत कौर रहे मैच के हीरो 

आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमें बराबरी पर थीं, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने 47वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को 4-3 से जीत दिलाई. हरमनप्रीत ने इस मैच में तीन गोल (20वें, 33वें, और 47वें मिनट) किए, जो उनकी शानदार फॉर्म और नेतृत्व का सबूत है. जुगराज सिंह ने भी 18वें मिनट में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हालांकि, भारत का प्रदर्शन पूरी तरह से संतोषजनक नहीं रहा. टीम ने 11 में से केवल चार पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया, और कई मौकों पर चीनी गोलकीपर वेइहाओ यांग ने शानदार बचाव किए.

पेनल्टी कॉर्नर में कमजोरी

मैच में भारत ने आक्रामक शुरुआत की और पहले ही मिनट में मौका बनाया, लेकिन मनदीप सिंह का शॉट वेइहाओ ने रोक लिया. पहले क्वार्टर में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन एक को रेफरल के बाद अमान्य करार दिया गया, और दूसरा मौका हरमनप्रीत चूक गए. तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने एक पेनल्टी स्ट्रोक गंवाया, जब हरमनप्रीत का शॉट पोस्ट से टकरा गया.