Asia Cup 2025: भारतीय गेंदबाजों को देख यूएई के बल्लेबाजों के कांपने लगे थे पैर! हेड कोच ने शर्मनाक हार के बाद किया खुलासा
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ यूएई को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में यूएई की टीम 57 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसके बाद अब यूएई के हेड कोच ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत ने दुबई में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को केवल 57 रनों पर समेट दिया और फिर भारत ने 4.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच के बाद यूएई के हेड कोच लालचंद राजपूत ने खुलासा किया कि उनकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने दबाव में आ गई थी. बता दें कि यूएई ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले में एशिया कप के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया. ऐसे में अब इसको लेकर यूएई के कोच ने बड़ा बयान दिया है.
भारतीय स्पिनरों का कहर
भारत की जीत में उनके स्पिनरों ने अहम भूमिका निभाई. कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की. यूएई के बल्लेबाज इन गेंदबाजों की कलाई की जादूगरी के सामने बेबस नजर आए. कोच राजपूत ने कहा, “पिच में ज्यादा टर्न नहीं था लेकिन कुलदीप और वरुण जैसे गेंदबाज किसी भी सतह पर गेंद को टर्न करा सकते हैं. हमारे बल्लेबाजों के लिए यह पहला मौका था जब वे इतने बड़े सितारों के खिलाफ खेल रहे थे.”
दबाव में ढही यूएई की बल्लेबाजी
मैच के बाद राजपूत ने माना कि उनकी टीम भारतीय सितारों के सामने दबाव में आ गई. “भारत की टीम में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जिन्हें पूरी दुनिया देखती है. हमारे खिलाड़ियों को ऐसे सितारों के खिलाफ खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, जिसके कारण वे दबाव में आ गए."
सीखने का सुनहरा मौका
हालांकि हार भारी थी लेकिन राजपूत ने इसे एक सीखने का मौका बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मैच उनकी टीम के लिए बहुत जरूरी हैं. “हमने हाल ही में बांग्लादेश को टी20 सीरीज में हराया था और अफगानिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. यह हार हमें बेहतर होने में मदद करेगी."
और पढ़ें
- एशिया कप में यूएई की टीम किस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में हुई शामिल?
- Asia Cup 2025, BAN vs HK: बांग्लादेश बनाम हांग कांग मुकाबले में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
- Asia Cup 2025, BAN vs HK: 'बांग्ला टाइगर्स' के पंच के वार का सामना करेगी हांग कांग, कब-कहां और कैसे देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग