Asia Cup 2025, BAN vs HK: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और गुरुवार, 11 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है. यह मैच बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत को मजबूत करने का मौका है, जबकि हांगकांग की टीम एक बड़ा उलटफेर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम इस बार आत्मविश्वास से भरी हुई है. हाल के दिनों में टी20 सीरीज़ में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेश की टीम एक नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतर रही है. लिटन दास न केवल एक शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं बल्कि उनकी आक्रामक कप्तानी भी टीम को नया जोश दे रही है.
तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिज़ुर रहमान.
निजाकत खान, अंशुमन राठ, बाबर हयात, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), ऐजाज खान, एहसान खान, नसरुल्ला राणा, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजन्फर.
हांगकांग की बल्लेबाजी का दारोमदार बाबर हयात और निजाकत खान पर होगा, जबकि गेंदबाजी में ऐजाज खान और मोहम्मद गजन्फर अहम भूमिका निभा सकते हैं.
टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच अब तक केवल एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें हांगकांग ने बाजी मारी थी. ऐसे में बांग्लादेश की टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी और मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी.
बांग्लादेश की टीम इस मैच में स्पष्ट रूप से फेवरेट है लेकिन हांगकांग की टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. वे पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे और एक बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेंगे. दूसरी ओर बांग्लादेश की नजर टूर्नामेंट में एक मजबूत शुरुआत करने पर होगी. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम अलग फॉर्म में चल रही है और ऐसे में देखना होगा कि इस मुकाबले में कौन-सी टीम जीत हासिल करती है.