'मुझसे पूछे बिना कोई हाथ भी न लगाए...', एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी की नई 'नौटंकी', ACC को सुनाया फरमान
Asia Cup 2025 Trophy, Mohsin Naqvi: भारत ने 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. हालांकि, मोहसिन नकवी के हाथों टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था और नकवी ट्रॉफी लेकर अपने साथ चले गए थे. ऐसे में अब इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आई है.
Asia Cup 2025 Trophy, Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की. हालांकि, इस बार ट्रॉफी और मेडल्स को लेकर जो ड्रामा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी को लेकर ऐसा फरमान सुनाया कि हर कोई दंग रह गया.
आमतौर पर किसी भी टूर्नामेंट के बाद विजेता टीम को स्टेडियम में ही ट्रॉफी और मेडल्स दिए जाते हैं. हालांकि, इस बार भारत की टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और इसी वजह से टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार किया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल्स को अपने साथ होटल ले गए.
मोहसिन नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर दिया आदेश
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक नकवी ने साफ निर्देश दिए कि उनकी इजाजत के बिना ट्रॉफी को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता. अब यह ट्रॉफी दुबई में ACC के हेडक्वार्टर में बंद है और भारत को इसे कब और कैसे मिलेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
BCCI ने जताई नाराजगी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मोहसिन नकवी के इस रवैये की कड़ी आलोचना की है. BCCI का कहना है कि नकवी ने ट्रॉफी देने की सामान्य प्रक्रिया को नजरअंदाज किया, जिससे क्रिकेट की साख को ठेस पहुंची. BCCI ने इसे ACC नियमों का उल्लंघन बताया और कहा कि यह खेल की भावना के खिलाफ है. BCCI ने इस मुद्दे को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नवंबर में होने वाली बैठक में उठाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं BCCI नकवी को ACC चेयरमैन के पद से हटाने की मांग भी कर रहा है.
ट्रॉफी का टीम इंडिया को इंतजार
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी कब मिलेगी. ट्रॉफी को ACC के अधिकारियों को सौंप दिया गया है लेकिन नकवी के सख्त निर्देशों की वजह से इसे भारत को देने में देरी हो रही है.
और पढ़ें
- IND vs WI 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले तेज गेंदबाज
- IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ब्रैडमैन-तेंदुलकर की लिस्ट में हुए शामिल
- IPL 2026 के ऑक्शन की डेट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानें कब तक खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी फ्रेंचाइजी