Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव पर है कप्तानी का दबाव! टीम की कमान संभालने के बाद से नहीं दिख रहा 'मिस्टर 360' वाला अंदाज
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए थे लेकिन उसके अलावा वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. सूर्या पर कप्तानी का दबाव साफ दिखाई दे रहा है और आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय रहा है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश है. जहां एक तरफ उनकी कप्तानी में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है. वहीं उनकी व्यक्तिगत फॉर्म चिंता का विषय बन गई है. 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर सूर्यकुमार का बल्लेबाजी में वह जादू नहीं दिख रहा, जिसके लिए वे जाने जाते हैं.
सूर्यकुमार यादव, जो अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, वे इस टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. एशिया कप में चार पारियों में उनके स्कोर नाबाद 7, 47, 0 और 5 रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भी वे केवल 28 रन बना सके, जिसमें दो बार वे जीरो पर आउट हुए.
सूर्यकुमार यादव पर कप्तानी का दबाव
सूर्यकुमार की बल्लेबाजी में कमी का एक बड़ा कारण कप्तानी का दबाव माना जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि जब वे कप्तान नहीं थे, तब उनका प्रदर्शन कहीं बेहतर था. कप्तान के तौर पर 27 टी20 मैचों में उन्होंने 26.82 की औसत से 617 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं बिना कप्तानी के 43.40 की औसत से 2,040 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक हैं. यह अंतर साफ दिखाता है कि कप्तानी की जिम्मेदारी उनकी स्वाभाविक बल्लेबाजी को प्रभावित कर रही है.
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव ने बढ़ाई मुश्किल
सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर एक और समस्या है उनका बल्लेबाजी क्रम. आमतौर पर वे नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस सीजन में उन्हें तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर उतारा गया. इस बदलाव ने उनके खेल में स्थिरता को प्रभावित किया है.
2025 में सूर्या का निराशाजनक प्रदर्शन
2022 और 2023 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा, जब उनकी औसत 46.6 और 48.9 थी और स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर था. लेकिन 2025 में नौ पारियों में वे केवल 87 रन बना सके औसत 12.4 और स्ट्राइक रेट 113.0 रहा. इस दौरान उन्होंने केवल तीन छक्के लगाए और लगभग 50 प्रतिशत गेंदें डॉट खेलीं.