Bigg Boss 19

Asia Cup 2025: यूएई को रौंदा, अब पाकिस्तान की बारी! पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान सूर्या ने दे डाली चेतावनी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया. इसके बाद अब टीम इंडिया अगले मुकाबले में 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ने वाली है और इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सभी टीमों को चेतावनी दी है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की. बुधवार को दुबई में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान यूएई को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस शानदार जीत के बाद अब सबकी नजरें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं. 

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस बड़े मैच से पहले अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा, "हम सभी उत्साहित हैं. हर कोई शानदार खेल दिखाना चाहता है और हम इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं." मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, और यह फैसला बिल्कुल सटीक साबित हुआ. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए यूएई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने चार विकेट चटकाए, जिसके दम पर यूएई की पूरी टीम महज 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई. 

अभिषेक शर्मा- शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे एक अभ्यास सत्र की तरह लिया. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन और शुभमन गिल ने नौ गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर भारत को सिर्फ 27 गेंदों में जीत दिला दी. यूएई के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए. खास बात यह रही कि यूएई के बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह, जो शुभमन गिल के बचपन में उनके साथ गेंदबाजी कर चुके थे, ने विजयी रन लुटाए.

सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा, "लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया. हम मैदान पर सही जोश और ऊर्जा चाहते थे, और हमें वही मिला. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई खिलाड़ी यहां थे. पिच अच्छी थी लेकिन थोड़ी धीमी थी. यहां स्पिनरों की अहम भूमिका है." सूर्या ने यह भी संकेत दिया कि उनकी टीम अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.