यूएई के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाकर रोहित की किस लिस्ट में शामिल हुए अभिषेक शर्मा?
Praveen Kumar Mishra
2025/09/11 08:29:09 IST
भारत और यूएई का मुकाबला
भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला गया.
Credit: Social Media भारत की जीत
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 57 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 4.3 ओवरों में इस लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साथ मुकाबले में 9 विकेट के जीत दर्ज की.
Credit: Social Media पहली बॉल पर छक्का
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने भारत की पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया और इसी के साथ वे रोहित शर्मा की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
Credit: Social Media अभिषेक चौथे बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 मैच की पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया है.
Credit: Social Media रोहित का कारनामा
सबसे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा ने किया था और वे उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
Credit: Social Media जायसवाल भी लिस्ट में शामिल
रोहित के बाद युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने यह कारनामा करते हुए पहली गेंद पर छक्का लगाया था.
Credit: Social Media संजू सैमसन का भी नाम
तो वहीं संजू सैमसन ने भी यह कारनामा किया है और वे पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बने थे.
Credit: Social Media अभिषेक भी हुए शामिल
अभिषेक शर्मा अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं और वे पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
Credit: Social Media