Bigg Boss 19

Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, उपकप्तान शुभमन गिल इस टूर्नामेंट से हुए बाहर!

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर चिंताजनक खबर सामने आई है. वे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. तो वहीं शुभमन गिल की टी20 फॉर्मेट में एक साल बाद उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है. उन्हें टी20 फॉर्मेट के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.

बता दें कि एशिया कप की टीम में गिल का चयन हुआ था और इससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गिल की अचानक तबीयत बिगड़ी है और इस वजह से वे नॉर्थ जोन के लिए दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.

शुभमन गिल की बीमारी बनी वजह

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल इस समय अस्वस्थ हैं और इस कारण वह बेंगलुरु में होने वाले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. गिल को नॉर्थ जोन की कप्तानी करनी थी लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह इस घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. गिल इस समय चंडीगढ़ में आराम कर रहे हैं. हालांकि, गिल पहले से ही दलीप ट्रॉफी के पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेलने वाले थे क्योंकि वह एशिया कप की टीम का हिस्सा हैं. 

हालांकि, अब उनकी बीमारी ने एशिया कप में उनकी भागीदारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और चयन समिति ने अभी तक गिल की अनुपस्थिति पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

गिल का शानदार फॉर्म और उपकप्तानी

शुभमन गिल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 700 से ज्यादा रन बनाए और भारत को 2-2 की बराबरी पर सीरीज खत्म करने में मदद की. इस प्रदर्शन के दम पर गिल ने टी20 टीम में वापसी की और उन्हें यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को पछाड़कर एशिया कप के लिए चुना गया.

इतना ही नहीं उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान भी बनाया गया. हालांकि, उनकी उपकप्तानी के फैसले पर कुछ सवाल भी उठे थे. कई लोगों का मानना था कि श्रेयस अय्यर को वापसी का मौका मिलना चाहिए था और अक्षर पटेल को उपकप्तान के पद से हटाना गलत था.