IND Vs SA

Asia Cup 2025: संजू सैमसन प्लेइंग 11 से बाहर! पूर्व ओपनर ने बताई अपनी टीम

आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर की भूमिका में जितेश शर्मा को चुना है. शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी है. आकाश चोपड़ा ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट कर अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. उन्होंने अपने 11 बैटर के तौर पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव को जगह दी.

Social Media
Gyanendra Sharma

 Asia Cup 2025:  भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 की शुरुआत यूएई के खिलाफ करने वाली है. स बड़े मुकाबले के लिए भारत के स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. अपने प्लेइंग इलेवन में उन्होंने संजू सैमसन को जगह नहीं दी है. 

आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर की भूमिका में जितेश शर्मा को चुना है. शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी है. आकाश चोपड़ा ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट कर अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. उन्होंने अपने 11 बैटर के तौर पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव को जगह दी.

उनकी टीम में हार्दिक पांड्या को जगह मिली है. अक्षर पटेल को स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर टीम में रखा है. वरुण चक्रवर्ती प्रमुख स्पिनर के तौर पर हैं. तेज गेंदबाज में बुमराह और र्शदीप सिंह को टीम में रखा है. 

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी क्योंकि भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है. ऐसे में पहला मुकाबला जीतकर भारत बिना किसी दबाव दूसरे मैच में मैदान पर उतरना चाहेगा. अगर भारत बनाम यूएई के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक एक टी20 मैच खेला गया है और भारत ने उसमें जीत हासिल की है.