Asia Cup 2025: एशिया कप में भी पाकिस्तान का बॉयकॉट करेंगे भारतीय खिलाड़ी! ताजा अपडेट ने मचाई सनसनी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है. इसमें भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, अब इस मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

 Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. लेकिन इस बीच भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक बार फिर चर्चा गरम है. कुछ भारतीय प्रशंसकों का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए. 

हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या एशिया कप में भी ऐसा होगा? इसको लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है.

भारत का एशिया कप अभियान

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत का सामना अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला ग्रुप-ए का हिस्सा होगा. अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हुआ था. अब दुबई में होने वाला यह मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है.

भारत-पाकिस्तान मैच पर तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही हाई-वोल्टेज होते हैं लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण कई बार इन मुकाबलों पर सवाल उठते हैं. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद कुछ भारतीय प्रशंसकों ने मांग की है कि भारतीय टीम को एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए. 

आयोजकों ने दी सफाई

एशिया कप के आयोजकों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान मैच तय समय पर होगा. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने इस मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "एशिया कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे निजी टूर्नामेंट की तुलना नहीं की जा सकती. एशिया कप में हिस्सा लेने से पहले सभी देशों से सरकारी अनुमति ली जाती है. हमने शेड्यूल तय करने से पहले यह सुनिश्चित कर लिया है. हमें उम्मीद है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी स्थिति इस बार नहीं बनेगी."