IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे अर्शदीप सिंह! पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने सूर्या-गंभीर को दी सलाह
Asia Cup 2025, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि टीम 2 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरेगी या नहीं. इसको लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी ने अपना बयान दिया है.
Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने आई थी, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब देखना होगा कि इस मुकाबले में कौन-सी टीम जीत हासिल करने वाली है. टीम इंडिया पिछले मुकाबले में 3 स्पिनर के साथ मुकाबले में उतरी थी.
ऐसे में देखना होगा कि भारत इसी रणनीति को अपनाएगा या फिर एक और तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल करेगा. इसी पर बात करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले अहम सलाह दी है. पठान ने जिक्र किया है कि अर्शदीप को प्लेइंग 11 में क्यों शामिल करना चाहिए?
इरफान पठान ने अर्शदीप सिंह को लेकर दिया बयान
सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पठान ने कहा, "मैंने एशिया कप की शुरुआत से पहले भी यही कहा था कि जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को खेलना चाहिए और मैं अपनी उसी बात पर कायम रहूंगा. अगर आप दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे हैं, तो ओस का सामना करना होगा. ऐसे में मेरा सवाल यह है कि क्या हार्दिक पांड्या गीली गेंद के साथ 6 यॉर्कर गेंदें फेंक सकते हैं या फिर शिवम दुबे ऐसा कर सकते हैं."
पठान ने आगे कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ आप इस बात पर विचार कर सकते हैं कि क्या अर्शदीप को शामिल किया जा सकता है. हालांक, जिस टीम के साथ आप जीत रहे हैं, उसे क्यों बदलना चाहेंगे. आप एक कम बल्लेबाज के साथ मैदान पर क्यों जाना चाहेंगे. अगर यहां पर मैं होता, तो इसी सोच के साथ मैदान पर जाता लेकिन टीम अलग तरीके से सोच रही है."
तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में 2 पेसर और 2 स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी थी. हालांकि, दुबई में भारत ने तीन स्पिनर के साथ खेला था. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह के साथ ही जाना चाहेंगे.
और पढ़ें
- वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज मिस करेंगे पंत! जानें कब होगी वापसी?
- IND vs PAK: सोनी लिव का नहीं है सब्सक्रिप्शन फिर भी न लें टेशन! यहां पर फ्री में देखें भारत-पाकिस्तान की टक्कर
- IND vs PAK: 'हैंडशेक' विवाद को भूलकर सूर्यकुमार यादव-आगा सलमान मिलाएंगे हाथ! भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में फिर से दिखेगा ड्रामा?