IND vs OMAN: बुमराह बाहर अर्शदीप अंदर! ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव

Asia Cup 2025, IND vs OMAN: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान की टीम अबू धाबी में आमने-सामने आने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, IND vs OMAN: एशिया कप में भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला शुक्रवार को ओमान के खिलाफ होने वाला है. भले ही यह मैच क्वालिफिकेशन के लिए ज्यादा मायने न रखता हो लेकिन सुपर फोर स्टेज से पहले टीम मैनेजमेंट के लिए यह मुकाबला खिलाड़ियों के वर्कलोड को संतुलित करने और उनकी तैयारियों को परखने का शानदार मौका है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर इस मैच में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिए जाने की पूरी संभावना है. 21, 24 और 26 सितंबर को होने वाले सुपर फोर के मुकाबलों और 28 सितंबर को संभावित फाइनल को देखते हुए मैनेजमेंट अपने इस स्टार गेंदबाज को तरोताजा रखना चाहेगा. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ चार ओवर फेंके थे लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म को नॉकआउट स्टेज के लिए बचाना जरूरी है.

जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

बुमराह की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. बाएं हाथ का यह गेंदबाज लंबे समय से बेंच पर है क्योंकि टीम ने ऑलराउंडर और गहरी बल्लेबाजी को प्राथमिकता दी थी. ओमान के खिलाफ यह मैच अर्शदीप के लिए अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाने का सुनहरा मौका होगा. साथ ही, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट के आंकड़े के करीब हैं, जो उनके लिए अतिरिक्त प्रेरणा हो सकता है.

अबू धाबी की पिच और रणनीति

अबू धाबी की पिच दुबई की तुलना में स्पिनरों के लिए कम मददगार मानी जाती है. ऐसे में भारत एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका दे सकता है. अगर गंभीर थोड़ा प्रयोग करना चाहें, तो हर्षित राणा को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, किसी एक स्पिनर को आराम देकर गेंदबाजी में संतुलन बनाया जा सकता है. हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि बुमराह को आराम देकर अर्शदीप को मौका दिया जाए और इसके अलावा टीम इंडिया और कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.