Asia Cup 2025: 'उन्हें अपनी हद में रहना होगा...', भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने दे डाली बड़ी चेतावनी

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दी बड़ी चेतावनी दी है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने खिलाड़ियों और फैंस को एक खास संदेश दिया है. 

अकरम ने दोनों देशों के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था लेकिन अब भारत सरकार ने भी इसके लिए हरी झंडी दे दी है.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच

एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप - ए और बी में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं, जिसके चलते इनके बीच होने वाला मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होगा. पहला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. इसके बाद सुपर फोर में 21 सितंबर को एक और मैच हो सकता है और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं, तो तीसरा मुकाबला भी संभव है. 

वसीम अकरम की भावुक अपील

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक खास अपील की है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, "भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से खास होता है. यह ऐसा मुकाबला है जिसे दुनिया भर के लोग देखते हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी और फैंस अपनी भावनाओं पर काबू रखें और खेल भावना का सम्मान करें." 

भारत को माना जीत का दावेदार

वसीम अकरम ने भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने कहा, "भारत की टीम हाल के प्रदर्शन को देखते हुए बहुत मजबूत नजर आ रही है. उनके पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है." हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बड़े मुकाबलों में वही टीम जीतती है जो दबाव को बेहतर तरीके से संभाल पाती है. वसीम का मानना है कि अगर पाकिस्तान की युवा टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर पाई, तो वह भी बड़ा उलटफेर कर सकती है.