Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 'फुस्स' हो जाती है भारतीय टीम, 18 सालों से नहीं मिली कोई भी जीत

Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने आने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर भारत का पाक टीम के खिलाफ फाइनल में प्रदर्शन कैसा रहा है.

@BCCI
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाना है और एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ने वाली हैं. इससे पहले कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल नहीं खेला गया है.

टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में पाकिस्तान को हराया है, तो वहीं पाकिस्तानी टीम पिछले लगातार सात मैचों से भारत के खिलाफ कोई भी मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में मेन इन ब्लू के पास उन्हें हराने का एक और बेहतरीन मौका है. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का फाइनल में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और टीम इंडिया को पिछले 18 सालों से जीत नहीं मिली है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत फाइनल में भारत का खराब रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैंस भी इंतजार करते हैं और अगर फाइनल मुकाबला इन दोनों टीमों के बीट खेला जाना हो, उत्सुकता और भी बढ़ जाती है. हालांकि, पाक टीम के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड फाइनल में खराब रहा है. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को शायद ही कोई भारतीय फैन भूल सकता है, जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच गंवाया था.

अगर फाइनल में इन दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें आईसीसी टूर्नामेंट और ट्राई सीरीज के फाइनल शामिल हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 8 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को मात्र 4 बार जीत मिली है.

18 सालों से जीत का इंतजार

भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान को किसी फाइनल में साल 2007 में हराया था, जब टीम इंडिया ने पहली बार एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से यह दोनों टीमें 2008 में किटप्लाई कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में एक-दूसरे के सामने आई. हालांकि, भारत को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में सवाल है कि क्या भारत सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 18 सालों के इस सूखे को खत्म कर सकती है?