भारत के खिलाफ शतक लगाकर कोहली की किस लिस्ट में शामिल हुए निसंका?
Praveen Kumar Mishra
2025/09/27 11:48:58 IST
भारत-श्रीलंका का मैच
एशिया कप 2025 में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया.
Credit: @BCCIटीम इंडिया की जीत
इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला और टीम इंडिया ने जीत हासिल की.
Credit: @BCCIनिसंका का शतक
हालांकि, श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने इस मुकाबले में शतक लगाकर विराट कोहली की खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
Credit: Xखास लिस्ट में शामिल
निसंका अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी20 एशिया कप में शतक लगाया है.
Credit: Xबाबर हयात
इस लिस्ट में हांगकांग के बाबर हयात का नाम सबसे पहले आता है और उन्होंने 2016 में ओमान के खिलाफ शतक लगाकर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
Credit: Xविराट कोहली
उनके बाद 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था और नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी.
Credit: @BCCI107 रनों की पारी
अब इस लिस्ट में निसंका भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 107 रनों की पारी खेली और ऐसा कारनामा करने वाले मात्र तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
Credit: X