Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को मिली कप्तानी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार नेतृत्व किया था. इसके साथ ही कुछ नए और पुराने चेहरों को भी टीम में जगह मिली है.

बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए एक संतुलित और मजबूत स्क्वॉड चुना है. विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन सोहन और युवा बल्लेबाज सैफ हसन की टीम में वापसी हुई है. नुरुल ने 2022 टी20 विश्व कप में आखिरी बार बांग्लादेश के लिए खेला था और हाल ही में बांग्लादेश A के लिए डार्विन में टॉप एंड टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया.

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई

बांग्लादेश की बल्लेबाजी में तंजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन इमोन सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. मध्यक्रम में जाकर अली अनिक, तौहिद हृदोय और शमीम हुसैन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी स्थिति में रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों का नेतृत्व तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन करेंगे. स्पिन विभाग में महेदी हसन, नसुम अहमद और रिषद हुसैन जैसे गेंदबाज शामिल हैं. 

बांग्लादेश का पहला मुकाबला

बांग्लादेश अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 11 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ करेगा. बांग्लादेश इससे पहले तीन बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है (2012, 2016 और 2018) लेकिन हर बार उसे उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. 2012 में पाकिस्तान और 2016 व 2018 में भारत के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस बार लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा.

बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टीम

लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदोय, जाकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिषद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन.

रिजर्व खिलाड़ी: सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद.