Asia Cup 2023: वनडे में पाकिस्तान से पीछे है भारत, आंकड़े देख विश्वास नहीं करेंगे आप
India vs Pakistan Head to Head: अब तक हुए मैचों का रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान भारत पर भारी पड़ा है. ऐसे में एशिया कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.
नई दिल्ली. IND vs PAK Head To Head: आज से एशिया कप का आगाज हो रहा है. आज पहला मैच भले ही पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा लेकिन सभी को 2 सितंबर को भारत और पाक के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार रहेगा. दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो क्रिकेट फैंस दिल थाम के बैठ जाते हैं. वनडे में दोनों टीम के बीच अब तक 132 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब तक हुए मैचों का रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान भारत पर भारी पड़ा है. ऐसे में एशिया कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.
वनडे में भारत से आगे पाकिस्तान
पाकिस्तान और भारत के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया बहुत पीछे हैं. भारत ने पाकिस्तान को 55 मुकाबलों में हराया है जबकि पाकिस्तान ने भारत को 73 वनडे मुकाबलों में हराया है. 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इन आंकड़ों से साफ हो जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय टीम से वनडे में आगे है.
अब 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खलबली मचना स्वाभाविक है. इस समय वनडे फॉर्मेट में पाक नंबर वन टीम है, जबकि भारतीय टीम तीसरे पायदान पर है.
एशिया कप के बाद विश्व कप में होगी टक्कर
पाकिस्तान और भारत के बीच कोई भी क्रिकेट मुकाबला हो दोनों देशों के फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. एशिया कप के बाद दोनों टीमें विश्व कप में आमने सामने होंगी. वहां भी कुछ ऐसा ही माहौल होने वाला है. वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे.
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: नंबर 4 के लिए पंत सबसे बेहतर, टीम मैनेजमेंट के लिए उनकी चोट बड़ी समस्या