menu-icon
India Daily

AUS vs ENG Ashes 2025-26: डे-नाइट टेस्ट से पहले कंगारूओं को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ओपनर हुआ बाहर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में 4 दिसंबर से खेला जाएगा. इस अहम मैच से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा फिट नहीं होने के कारण डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

Anuj
Edited By: Anuj
AUS vs ENG Ashes 2025-26: डे-नाइट टेस्ट से पहले कंगारूओं को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ओपनर हुआ बाहर

स्पोर्ट्स: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में 4 दिसंबर से खेला जाएगा. इस अहम मैच से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा फिट नहीं होने के कारण डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

चोट से उबर नहीं पाए

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ में चोट लगी थी और वह अभी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए इसलिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही चोट की वजह से इस मैच से बाहर हैं.

डे-नाइट टेस्ट से बाहर हुए ख्वाजा

पहले टेस्ट में चोट लगने के कारण ख्वाजा दोनों पारियों में ओपनिंग नहीं कर पाए थे. उनकी जगह पहली पारी में मार्नस लाबुशेन  और दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने जेक वेदरल्ड के साथ ओपनिंग की थी. मंगलवार को ख्वाजा ने गाबा नेट्स में करीब आधे घंटे तक बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी पीठ की परेशानी कम नहीं हुई. मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने के लिए फिट नहीं माना, इसलिए उन्हें इस महत्वपूर्ण डे-नाइट टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. 

सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा की जगह किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है. ऐसे में जोश इंग्लिस और ब्यू वेबस्टर ओपनिंग की भूमिका निभाने के लिए दावेदार माने जा रहे हैं. बोर्ड का कहना है कि ख्वाजा टीम के साथ रहेंगे और अपनी रिकवरी जारी रखेंगे. ऑस्ट्रेलिया इस समय 5 मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 से आगे है. पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी थी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.