Ashes 2025: हवा में बाज की तरह उड़ते हुए नजर आए मार्नस लाबुशेन, वीडियो में देखें कैसे लपका अद्भुद कैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मार्नस लाबुशेन ने कमाल का कैच लपका है और इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ब्रिसबेन, गाबा: एशेज 2025 का दूसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है. ये मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है और इसमें शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉमिनेट करती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन फिर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मोर्चा संभाल लिया.
रूट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. इसी के साथ इंग्लिश टीम ने मुकाबले में वापसी कर लिया और 300 के पार स्कोर को पहुंचा दिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने कमाल का कैच लपक लिया.
मार्नस लाबुशेन ने लपका शानदार कैच
दरअसल, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 300 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था. इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ और इंग्लैंड के लिए जो रूट और जोफ्रा आर्चर मैदान पर उतरे.
इन दोनों ने कुछ रन जोड़े और इसके बाद आर्चर का एक शानदार कैच लपक लिया गया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रैंडन डोगेट गेंदबाजी कर रहे थे और तभी आर्चर ने लेग साइड पर शॉट खेला लेकिन लाबुशेन ने हवा में ही डाइव लगाते हुए इस कैच को लपक लिया और इंग्लैंड की पारी का अंत हो गया.
यहां पर देखें लाबुशेन के कैच का वीडियो-
जोफ्रा आर्चर और जो रूट की कमाल की बल्लेबाजी
जोफ्रा आर्चर ने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आर्चर ने 36 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा रूट शतक लगाकर नाबाद लौटे. रूट ने इस मुकाबले में 206 गेंदों पर नाबाद 138 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और एक छक्का निकला. इसी के साथ इंग्लिश खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने शतक के सूखे को समाप्त कर दिया.
मिचेल स्टार्क का गेंद के साथ तूफान
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने पिंक गेंद के साथ एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 20 ओवरों में 75 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं माइकल नेसर, स्कॉट बोलैंड और ब्रैंडन डोगेट को भी 1-1 सफलता मिली. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 334 रन बनाए.
और पढ़ें
- IND vs SA: विशाखापट्टनम में कोहली की दिखी ऐसी दीवानगी, जिस टिकट के नहीं मिल रहे था खरीददार, अब उसी के लिए मारामारी
- विराट कोहली का 100 शतक लगाना रह जाएगा सपना या फिर होगा हकीकत! जानें क्या कहते हैं आंकड़े?
- रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार, रोहित का प्रस्ताव सुन MCA भी हैरान!