एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पी थी शराब! जांच के बाद सच्चाई आई सामने
एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर शराब पीने का आरोप लगा था और इसके कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे. ऐसे में अब इसकी जांच हुई है और सारी सच्चाई का पता चला है.
नई दिल्ली: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर लगे अत्यधिक शराब पीने के आरोपों की आंतरिक जांच पूरी हो गई है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाया कि खिलाड़ियों के खिलाफ कोई गंभीर सबूत नहीं है इसलिए उन्हें पूरी तरह दोषमुक्त कर दिया गया है.
यह मामला नूसा की छुट्टी से जुड़ा था, जहां टीम ने कुछ दिन आराम किया था. बता दें कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें नशे में बताया जा रहा था.
विवाद की शुरुआत
एशेज 2025-26 सीरीज में इंग्लैंड टीम दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच क्वींसलैंड के समुद्री तट वाले शहर नूसा में चार दिनों की छुट्टी पर गई थी. यह ब्रेक पहले से तय था ताकि खिलाड़ी लंबे दौरे में तरोताजा हो सकें. हालांकि, एडिलेड टेस्ट में हार के बाद खबरें आईं कि कुछ खिलाड़ी बार में ज्यादा समय बिता रहे थे और माहौल पार्टी जैसा था.
इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ओपनर बेन डकेट नशे में धुत दिख रहे थे और बात करते समय लड़खड़ा रहे थे. यह वीडियो देखकर ईसीबी ने तुरंत जांच शुरू कर दी. प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए ऐसा व्यवहार सही नहीं है और वे पूरी बात पता करेंगे.
जांच में क्या निकला?
जांच के दौरान ईसीबी को पता चला कि नूसा की छुट्टी में खिलाड़ियों ने सिर्फ सामान्य रूप से बीयर पी थी. कोई गंभीर अनुशासनहीनता नहीं हुई. अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों से भी बात की गई, जिन्होंने बताया कि कोई खिलाड़ी मुख्य ग्रुप से अलग नहीं गया और कोई समस्या नहीं हुई. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पार्टी जैसा माहौल होने की खबरें बिल्कुल गलत हैं.
ईसीबी को डर था कि जांच के दौरान कोई और वीडियो सामने आ सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अगर कोई बड़ा मामला होता तो सीरीज हारते ही खबरें बाहर आ जातीं. कुल मिलाकर जांच में सिर्फ सामान्य आराम और ड्रिंकिंग ही पाई गई, जो खिलाड़ियों के लिए स्वीकार्य है. इसलिए कोई सजा नहीं दी गई.
टीम प्रबंधन की राय
हालांकि खिलाड़ियों को क्लीन चिट मिल गई लेकिन टीम मैनेजमेंट मानता है कि इस एशेज दौरे में कुछ चीजें ढीली रहीं. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बना ली है और अब इंग्लैंड सिर्फ सम्मान बचाने के लिए खेल रहा है. आखिरी टेस्ट का नतीजा इस दौरे की समीक्षा में महत्वपूर्ण होगा.