साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
Praveen Kumar Mishra
2025/12/30 14:46:57 IST
शतक की लिस्ट
साल 2025 में कुछ युवा और सीनियर खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाए हैं.
Credit: X1. जो रूट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने इस साल 25 मुकाबलों में खेलते हुए 7 शतक लगाए हैं.
Credit: X2. शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल 35 मैचों में खेलते हुए 7 शतक लगाए हैं. इसी के साथ वे दूसरे स्थान पर काबिज हैं. हालांकि, रूट ने कम मैच खेले और 7 शतक लगाए.
Credit: X3. शाई होप
वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने इस साल 42 मैचों में खेलते हुए 5 शतक लगाए हैं. इसी के साथ उनका नाम लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
Credit: X4. टॉम लैथम
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. लैथम ने 2025 में 19 मुकाबले खेले और उन्होंने बल्ले से 4 शतक लगाए.
Credit: X5. यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए 4 शतक लगाए हैं. इसी के साथ वे लिस्ट में पांचवें स्थान पर शामिल हैं.
Credit: X6. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रवींद्र ने 32 मैचों में 4 शतक लगाए हैं और इसी के साथ वे छठे स्थान जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
Credit: X