menu-icon
India Daily

अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शमी की चोट को लेकर दी ताजा अपडेट, बोले- वे नेट्स में...'

Arshdeep Singh: कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में शमी को टीम में जगह नहीं दी गई थी. इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. हालांकि, अर्शदीप ने इन सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया है और उनका कहना है कि शमी पूरी तरह से फिट हैं.

Mohammed Shami
Courtesy: @BCCI

Arshdeep Singh: स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी. हालांकि, अर्शदीप ने शमी की चोट की किसी भी नई समस्या को खारिज करते हुए उनके शानदार गेंदबाजी कौशल की तारीफ की.

बता दें कि कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में शमी को टीम में जगह नहीं दी गई थी. इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. हालांकि, अर्शदीप ने इन सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया है और उनका कहना है कि शमी पूरी तरह से फिट हैं. शमी 430 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले थे लेकिन टीम संयोजन के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवेन में मौका नहीं मिला.

अर्शदीप सिंह ने की मोहम्मद शमी की 22 साल के गेंदबाज से तुलना

अर्शदीप ने कहा कि शमी भाई की गेंदबाजी देखकर ऐसा लगता है कि वह अपने युवा दिनों की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शमी की तारीफ करते हुए कहा, "कल ही मेरी शमी भाई से इस बारे में बात हो रही थी. जब वह गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनकी गेंदबाजी का अंदाज और गेंद से नियंत्रण देखकर ऐसा लग रहा था कि वह 22 साल के युवा गेंदबाज हैं. हर गेंद पर यही लग रहा था कि 'वाह, इतनी शानदार गेंद कैसे फेंकी जा सकती है. बस कुछ दिन और इंतजार करें, और आप उनकी ऐसी गेंदबाजी का मजा फिर से उठा पाएंगे."  

अर्शदीप बने सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

पहले टी20 में शमी की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी. गेंदबाजी के दौरान अर्शदीप ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को बिखेरते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.