अलीबाग में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने खरीदी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी, कीमत जानकर उड़ेंगे होश
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर अलीबाग में बड़ा निवेश किया है. स्टार कपल ने मुंबई के पास स्थित इस खूबसूरत तटीय इलाके में 37.86 करोड़ रुपये की कीमत पर 5.19 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी है. यह उनकी अलीबाग में दूसरी प्रॉपर्टी है, जो रियल एस्टेट में उनके बढ़ते इंटरेस्ट को दिखाता है.
मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर अलीबाग में बड़ा निवेश किया है. स्टार कपल ने मुंबई के पास स्थित इस खूबसूरत तटीय इलाके में 37.86 करोड़ रुपये की कीमत पर 5.19 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी है. यह उनकी अलीबाग में दूसरी प्रॉपर्टी है, जो रियल एस्टेट में उनके बढ़ते इंटरेस्ट को दिखाता है.
अलीबाग में अनुष्का और विराट ने खरीदी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सौदा 13 जनवरी 2026 को रजिस्टर हुआ. प्रॉपर्टी रायगढ़ जिले के जीराद गांव में है, जो आवास बीच के पास स्थित है. जमीन दो अलग-अलग प्लॉट्स में है, जिसे समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर सोनाली अमित राजपूत से खरीदा गया. रजिस्ट्रेशन के दौरान 2.27 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी अदा की गई. रियल एस्टेट डेटा फर्म मैट्रिक्स ने इसकी पुष्टि की है.
यह कपल का अलीबाग में पहला निवेश नहीं
अनुष्का और विराट ने पिछले साल दिसंबर में अलीबाग की एक छोटी ट्रिप की थी और उसी दौरान यह डील फाइनल हुई लगती है. अलीबाग सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है, क्योंकि यहां प्राइवेसी, खूबसूरत बीच और मुंबई से आसान कनेक्टिविटी मिलती है. इसे 'मिनी गोवा' भी कहा जाता है. यह कपल का अलीबाग में पहला निवेश नहीं है. साल 2022 में उन्होंने लगभग 8 एकड़ जमीन 19.24 करोड़ रुपये में खरीदी थी, जहां उन्होंने अपना शानदार हॉलिडे होम बनवाया है. अब नई जमीन के साथ उनका प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो और मजबूत हो गया है.
प्राइवेट लाइफ को बहुत वैल्यू देते हैं अनुष्का और विराट
फैंस को लगता है कि वे यहां परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, खासकर बच्चे वामिका के साथ. अनुष्का और विराट दोनों ही अपनी प्राइवेट लाइफ को बहुत वैल्यू देते हैं. विराट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद फैमिली टाइम पर फोकस कर रहे हैं, जबकि अनुष्का प्रोडक्शन और एक्टिंग के साथ बैलेंस बनाए हुए हैं.
अलीबाग में यह नया प्लॉट शायद उनके लिए एक बड़ा रिट्रीट बनेगा, जहां वे नेचर, शांति और फैमिली मोमेंट्स एंजॉय कर सकें. सेलेब्स में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, कई बिजनेसमैन और अन्य स्टार्स भी अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, जिससे यहां लग्जरी रियल एस्टेट का बूम आया है. अनुष्का-विराट का यह निवेश भी इसी ट्रेंड का हिस्सा है.