Bigg Boss 19

कुलदीप यादव या वरूण चक्रवर्ती! यूएई के खिलाफ किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका, मुकाबले से पहले ही मिल गया जवाब

Asia Cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप 2025 में आज यूएई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सामना करने वाली है. इस मुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग 11 को लेकर सिरदर्द बना हुआ है कि किसे मौका मिलने वाला है. ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इस बात पर अपनी राय रखी है कि कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती में किसे मौका मिलने वाला है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत का सामना यूएई, पाकिस्तान और ओमान जैसी टीमों से होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में स्पिनरों की भूमिका काफी अहम होगी. खास तौर पर सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या फिर वरुण चक्रवर्ती को प्राथमिकता दी जाएगी. 

ऐसे में इस मामले पर पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने इस बारे में अपनी राय दी है और उनका मानना है कि कुलदीप को इस बार मौका जरूर मिलना चाहिए. बता दें कि कुलदीप और चक्रवर्ती में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है क्योंकि अक्षर पटेल का खेलना लगभग तय है.

कुलदीप यादव को लेकर अमित मिश्रा का बयान

कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह बेंच पर ही रहे. फिर भी अमित मिश्रा का मानना है कि कुलदीप में वह काबिलियत है जो एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है.

मिश्रा ने कहा, "कुलदीप को अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए. वह एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है. उसे डिफेंसिव गेंदबाजी करने की बजाय आक्रामक रुख अपनाना चाहिए. कप्तान और कोच के साथ मिलकर सही फील्ड सेटिंग और रणनीति बनानी होगी. मुझे विश्वास है कि उसे इस टूर्नामेंट में मौका जरूर मिलेगा."

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

कुलदीप ने भले ही पिछले एक साल में कोई टी20 इंटरनेशनल मैच न खेला हो लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 14 मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट 7.08 रही, जो टी20 क्रिकेट में काफी किफायती है. 

वरुण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका?

भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए कई स्पिनरों को स्क्वॉड में शामिल किया है. इनमें वरुण चक्रवर्ती का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है. उनकी मिस्ट्री स्पिन और लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें प्लेइंग 11 में एक मजबूत दावेदार बनाता है. सवाल यह है कि क्या कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से कोई एक उनकी जोड़ी बनाएगा?