टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, 15 साल के करियर का अंत
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हीली अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ होने वाली आगामी मल्टी-फॉर्मेट सीरीज उनके करियर की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी. करीब 15 साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाली हीली ने अपने फैसले से क्रिकेट जगत को भावुक कर दिया है.
35 साल की एलिसा हीली ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. अपने लंबे करियर में उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर लगभग 300 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 7,000 से ज्यादा रन निकले. विकेटकीपर के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने 275 से ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
कप्तानी में रचा इतिहास
लंबे समय तक मेग लैनिंग की उपकप्तान रहने के बाद एलिसा हीली ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 16-0 की क्लीन स्वीप जीत हासिल की, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में यादगार मानी जाती है.
वर्ल्ड कप और अवॉर्ड्स की लंबी सूची
एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टीम के साथ आठ आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब जीते. उनके नाम वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी और महिला टी20 इंटरनेशनल में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा डिसमिसल का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
उन्हें 2019 में बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा वह दो बार आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी रह चुकी हैं. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा भी वह थीं.
संन्यास पर क्या बोलीं हीली
अपने फैसले पर बात करते हुए एलिसा हीली ने कहा कि उनके मन में मिलेजुले जज़्बात हैं. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना आज भी उन्हें पसंद है लेकिन अब वह पहले जैसी प्रतिस्पर्धी भावना महसूस नहीं कर पा रही थीं. ऐसे में उन्हें लगा कि अब संन्यास लेने का सही समय है.
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगी लेकिन भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए अपने करियर को खत्म करना उनके लिए गर्व की बात होगी.
घरेलू क्रिकेट में भी रहा दबदबा
एलिसा हीली विमेंस बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की शुरुआती खिलाड़ियों में से एक रहीं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 11 सीजन में 3,000 से ज्यादा रन बनाए और दो बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बनीं. इसके अलावा उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के साथ 11 महिला नेशनल क्रिकेट लीग खिताब भी जीते.