हारिस रऊफ के नक्शेकदम कदम पाकिस्तान का अंडर -17 फुटबॉलर, वीडियो में देखें भारत के खिलाफ गोल करने के बाद किया घिनौना इशारा
सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 3-2 से जीत हासिल की. इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम के जश्न ने सोशल मीडिया में गलत कारणों से सुर्खियां बंटोरी. अपना पहला गोल करने के बाद पाकिस्तान के फुटबॉलर मुहम्मद अब्दुल्ला ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की नकल की.
एशिया कप के सुपर 4 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की खीझ मैदान में नजर आई. दरअसल भारत के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करते समय हारिस रऊफ ने दर्शकों की तरफ भद्दा इशारा किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी मीडिया में चल रही झूठी खबरों के आधार भारतीय सेना के विमान गिरने का इशारा किया.
इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी इस करतूत का व्यापक विरोध हुआ. हालांकि गलती मानने की जगह उन्होंने गैरजिम्मेदार बयान देते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ किया सही किया. उनकी इस हरकत के बाद एक और पाकिस्तानी टीम के फुटबॉल खिलाड़ी ने उनसे प्रेरणा लेते हुए मैदान में भारत की मजाक उड़ाते हुए गंदा इशारा किया. ये कारनामा पाकिस्तान के अंडर 17 फुटबॉलर ने किया है.
पाक अंडर-17 खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत
आइए आपको पूरा माजरा समझाते हैं. कोलंबो में सोमवार को हुए सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर 3-2 से जीत हासिल की. इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम के जश्न ने सोशल मीडिया में गलत कारणों से सुर्खियां बंटोरी. अपना पहला गोल करने के बाद पाकिस्तान के मुहम्मद अब्दुल्ला ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की नकल की. इसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाक के बीच हुए संघर्ष से जोड़ते हुए कहा गया ये राफेल जेट विमान के मार गिराने के संदर्भ में था.
वापस सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप की बात करें तो पाकिस्तान को हराकर भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया, जबकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी थीं. भारत अब 25 सितंबर को सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा.