'सुबह 4 बजे से प्रैक्टिस, ताबड़तोड़ सिक्स फिर भी किससे पड़ती डांट...', अभिषेक शर्मा के संघर्ष के बारे में बचपन के कोच का खुलासा

भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा आज आसानी से बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं. ऐसे में उनकी इस जर्नी के बारे में बचपन के कोच ने खुलासा किया है.

BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा आज हर गेंदबाज के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गए हैं. टी-20 में लगातार छक्कों की बारिश करने वाले इस बाएं बाएं हाथ के बल्लेबाज को फैंस प्यार से सिक्सर किंग कहने लगे हैं. 

हालांकि, अभिषेक शर्मा की यह धमाकेदार बल्लेबाजी रातोंरात नहीं आई? इसके पीछे सालों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और कुछ खास लोगों का साथ है. आज हम आपको बताते हैं अभिषेक शर्मा की सफलता का असली राज.

सुबह 4 बजे शुरू होती थी दिनचर्या

अभिषेक के पिता और पहले कोच राजकुमार शर्मा ने बताया, 'जब वह 13-14 साल का था तब भी उसकी सुबह 4 बजे शुरू हो जाती थी. जिम, दौड़, स्विमिंग, फिटनेस सब कुछ करता था. फिर नेट में घंटों बल्लेबाजी. शाम को भी थकता नहीं था.'

11 साल की उम्र में ही छक्के उड़ाते थे

पंजाब के जूनियर कोच अरुण बेदी आज भी हैरान होते हैं कि इतनी छोटी उम्र में अभिषेक कैसे इतने बड़े-बड़े छक्के मार देता था. उन्होंने कहा, 'उस उम्र में बच्चे बॉल को बीच बल्ले पर लगाना सीख रहे होते हैं और अभिषेक लॉफ्टेड छक्के मार रहा था. चाहे स्टैंड स्टिल रहकर मारो या आगे निकलकर, गेंद सीधा स्टैंड के बाहर.'

युवराज सिंह बने गॉडफादर

लॉकडाउन के दौरान अभिषेक को सबसे बड़ा तोहफा मिला युवराज सिंह का साथ. पाजी ने न सिर्फ उन्हें नेट में ट्रेनिंग दी बल्कि आज भी फोन उठाकर डांटते हैं अगर कोई गलती हो जाए. अभिषेक के पिता राजकुमार ने बताया कि 'अभिषेक को आज भी पाजी से डर लगता है. एक गलती की और फोन आ गया ‘क्या कर रहा है तू?'

युवराज के साथ गोल्फ खेलना भी अभिषेक ने शुरू किया. ब्रायन लारा और युवराज की सलाह थी कि गोल्फ से बैट स्विंग और टाइमिंग बेहद साफ होती है. नतीजा आपके सामने है आज अभिषेक का बैट स्विंग दुनिया के सबसे साफ-सुथरे स्विंग्स में गिना जाता है.

सिर्फ 30 टी-20 मैचों में 1000+ रन और ढेर सारे छक्के

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सिर्फ 30 मैच खेलकर 1000 से ज्यादा रन और लगातार छक्के यह आंकड़े अपने आप में कहानी कहते हैं. हालांकि, यह सब उस बच्चे की मेहनत का नतीजा है जो सुबह 4 बजे उठता था. गेंदें स्टैंड के बाहर मारता था और आज भी अपने मेंटॉर युवराज से डांट खाने को तैयार रहता है.