अभिषेक शर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, रोहित-राहुल का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला
न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है. अभिषेक शर्मा ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया.
X
नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
टी20 फॉर्मेट में 5000 रन पूरे
इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 करियर के 5000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने 240 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में पांच चौके और आठ लंबे छक्के शामिल रहे. अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया.