'रोहित-विराट को रन बनाने होंगे...', 'मिस्टर 360' ने वनडे में दोनों खिलाड़ियों के फ्यूचर को लेकर की भविष्यवाणी!

AB De Villiers predicts Rohit and Virat's ODI future: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हालिया फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. बोर्ड ने रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया है. इस निर्णय के बाद क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे करियर अपने अंतिम चरण में है?

x/ @BCCI
Anubhaw Mani Tripathi

AB De Villiers predicts Rohit and Virat's ODI future: भारतीय क्रिकेट में इस समय बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बीसीसीआई ने वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा से लेकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंप दी है. इस फैसले के बाद अब क्रिकेट जगत में विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

गारंटी नहीं है कि रोहित और विराट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में विराट कोहली के पूर्व साथी डिविलियर्स ने कहा कि बीसीसीआई का यह फैसला दूरदर्शी है और आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर लिया गया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोहली और रोहित 2027 विश्व कप में खेलना चाहते हैं, तो उन्हें अपने प्रदर्शन और फिटनेस पर लगातार ध्यान केंद्रित करना होगा.

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह गारंटी नहीं है कि रोहित और विराट अगले विश्व कप तक टीम में बने रहेंगे. शायद यही सोच बीसीसीआई के दिमाग में रही होगी जब उन्होंने शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया. गिल युवा हैं, शानदार फॉर्म में हैं और एक बेहतरीन लीडर बनने की क्षमता रखते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि शुभमन गिल के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह रोहित और कोहली जैसे दो महान खिलाड़ियों से सीख सकें. मुझे लगता है कि यह सही कदम है. शुभमन को दो महान खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का अवसर मिलेगा. इससे उनका नेतृत्व कौशल और भी निखरेगा.

बहुत मेहनत करनी होगी

हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि अगर कोहली और रोहित को टीम में बने रहना है, तो उन्हें निरंतर प्रदर्शन करना होगा. भारत के पास इस समय काफी गहराई और प्रतिभा है. ऐसे में चयनकर्ताओं का संदेश स्पष्ट होना चाहिए. रन बनाओ और टीम में अपनी जगह खुद पक्की करो. विश्व कप में इन दोनों का अनुभव टीम के लिए अमूल्य होगा, लेकिन इसके लिए लगातार रन बनाना जरूरी है.

डिविलियर्स ने यह भी कहा कि दोनों खिलाड़ियों की असली प्रेरणा अब शायद एक और विश्व कप खेलना ही है. शायद वे इसीलिए अभी भी खेल रहे हैं कि एक बार फिर भारत के लिए विश्व कप जीत सकें. लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी और फॉर्म बनाए रखनी होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली अब करीब सात महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे हैं. दोनों दिग्गज खिलाड़ी 19 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में नजर आएंगे.