अब चमत्कार ही पहुंचाएगा भारत को WTC के फाइनल में, भारत पर साउथ अफ्रीका के क्लीन स्वीप के बाद पूर्व दिग्गज की भविष्यवाणी
भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. ऐसे में इसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
नई दिल्ली: भारत को दक्षिण अफ्रीका से घर में 0-2 से टेस्ट सीरीज हारने का बड़ा झटका लगा है. गुवाहाटी में हुए दूसरे टेस्ट में अफ्रीकी टीम ने भारत को 408 रनों से हराकर 25 साल बाद भारत में सीरीज जीतने का सूखा खत्म किया.
इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के फाइनल में पहुंचने की भारत की राह बेहद मुश्किल हो गई है. पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने तो साफ कह दिया है कि अब भारत का फाइनल में पहुंचना चमत्कार से कम नहीं होगा.
मौजूदा स्थिति क्या है?
इस सीरीज हार के बाद भारत WTC 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसक गया है. भारत का पॉइंट परसेंटेज सिर्फ 48.15% रह गया है. इस चक्र में भारत को अभी तक चार हार झेलनी पड़ी हैं.
अब टीम के पास सिर्फ नौ टेस्ट मैच बचे हैं लेकिन अगला टेस्ट भारत अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. उसके बाद न्यूजीलैंड का दौरा और फिर 2027 में घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज होगी.
आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बेबाक अंदाज में कहा, "हम अभी टेबल में नंबर पांच पर हैं. मुझे नहीं लगता कि हम क्वालीफाई कर पाएंगे. अगर कर भी लिया तो इसे चमत्कार ही कहेंगे."
चोपड़ा ने आगे कहा, "श्रीलंका में श्रीलंका न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड और फिर घर में पांच टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. इन सब में 100 फीसदी अंक लेना नामुमकिन सा है. अभी हमारे पास 50 फीसदी से भी कम पॉइंट्स हैं, जो अच्छी स्थिति नहीं है.”
टॉप टीमें कौन हैं?
- ऑस्ट्रेलिया- 100% पॉइंट्स
- दक्षिण अफ्रीका- 75% पॉइंट्स
- श्रीलंका- 66.67% पॉइंट्स
- पाकिस्तान- 50% पॉइंट्स
- भारत- 48.15% पॉइंट्स
भारत के लिए आगे क्या करना होगा?
फाइनल की उम्मीद बचाने के लिए भारत को बचे हुए सभी 9 टेस्ट जीतने होंगे. एक भी ड्रॉ या हार हुई तो राह और मुश्किल हो जाएगी. यानी श्रीलंका में 100%, न्यूजीलैंड में 100% और फिर ऑस्ट्रेलिया को घर में 5-0 से हराना होगा.
पिछली बार भी भारत रहा था बाहर
अगर भारत इस बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाया तो लगातार दूसरी बार ऐसा होगा. पिछले WTC चक्र (2023-25) में भी भारत फाइनल में नहीं पहुंच सका था. पहले दो चक्रों में भारत फाइनल तक पहुंचा था लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं.