menu-icon
India Daily

7 छक्के, 7 चौके...वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया IPL जैसा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

बिहार के 14 साल के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी  ने मंगलवार, 2 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में इतिहास रच दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: बिहार के 14 साल के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी  ने मंगलवार, 2 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में इतिहास रच दिया है.  वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के खिलाफ बिहार की ओर से खेलते हुए, सूर्यवंशी ने सिर्फ़ 61 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली.  इसी के साथ वैभव सू्र्यवंशी ने कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने सात चौके और सात छक्के जड़े, जिससे कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स के हर कोने में गेंद पहुंची और अकेले दम पर बिहार को पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस तरह, सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

महाराष्ट्र के खिलाफ सूर्यवंशी ने न सिर्फ़ कुछ शानदार शॉट लगाए, बल्कि मुश्किल हालात में परिपक्वता भी दिखाई. यह सूर्यवंशी का सबसे धीमा शतक है, क्योंकि उन्होंने 58 गेंदों में तिहरे अंक तक पहुंचे. सूर्यवंशी की पारी का प्रमाण यह है कि अगला उच्चतम स्कोर केवल 26 रन था. सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के ही खिलाड़ी विजय ज़ोल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2013 में 18 साल और 118 दिन की उम्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में शतक जड़ा था.

इतना ही नहीं, इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 18 साल की उम्र होने से पहले टी20 फॉर्मेट में तीन शतक ठोके. वह अंत तक नॉट आउट रहे और पूरी पारी में बल्लेबाजी करते रहे. यह पारी सूर्यवंशी द्वारा एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रन बनाने के एक महीने से भी कम समय बाद आई है.

आईपीएल में लगाया था शतक

इस युवा खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीज़न के दौरान राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक लगाया था. उन्होंने यह शतक सिर्फ़ 35 गेंदों पर जड़ा था और आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे.