menu-icon
India Daily
share--v1

Yellow Outfit Ideas: येलो कलर की इन आउटफिट में लगेंगी आप लाजवाब

Yellow Outfit Ideas: रंग हमारे जीवन में काफी महत्व रखते हैं. हर किसी का अपना फेवरेट रंग होता है. अगर आपका भी फेवरेट येलो हैं तो आप ऐसे आउटफिट को पहन सकती हैं.

फेवरेट रंग

रंग हमारे जीवन में काफी महत्व रखते हैं. हर किसी का अपना फेवरेट रंग होता है.

कैसे आउटफिट पहने?

अगर आपका भी फेवरेट येलो हैं तो आप ऐसे आउटफिट को पहन सकती हैं.

कॉन्ट्रास्ट आउटफिट

कॉन्ट्रास्ट में कपड़े काफी अच्छे लगते हैं ऐसे में आप येलो कलर के साथ पिंक मैच कर सकते हैं.

व्हाइट कुर्ते संग येलो दुपट्टा

वहीं व्हाइट कुर्ते में अगर आप येलो प्रिंटेड दुपट्टा डालेंगे तो आपका लुक अलग सा दिखेगा.

इंडो वेस्टर्न ड्रेस

सूट साड़ी तो हर कोई कैरी करता है तो आप ऐसे इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी कर सकते हैं.

लॉन्ग टॉप और प्लाजो

इसके अलावा ऐसे लॉन्ग टॉप और प्लाजो भी आजकल ट्रेंड में है.

कुर्ते पेंट सेट

इसके अलावा आप लाइट येलो कलर में इस तरह के कुर्ते पेंट कैरी सकते हैं.