दुर्गा पूजा में दिखना है खूबसूरत, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के शानदार आउटफिट को करें रिक्रिएट
Durga Puja Outfits: दुर्गी पूजा में सभी महिलाएं सज-धज के पूजा और प्रोग्राम में हिस्सा लेती हैं. ऐसे में अगर आप दुर्गी पूजा में स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेसेस के शानदार आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं.

Durga Puja Outfits
हिंदू धर्म में दुर्गा पूजा एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार माना जाता है. इस दौराम माता दुर्गी पूजा-अर्चना धूमधाम से की जाती है. दुर्गी पूजा के दौरान अलग-अलग तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं जिनमें गरबा और डांडिया शामिल है.

आउटफिट
दुर्गी पूजा में सभी महिलाएं सज-धज के पूजा और प्रोग्राम में हिस्सा लेती हैं. ऐसे में अगर आप दुर्गी पूजा में स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेसेस के शानदार आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं.
करीना कपूर
करीना कपूर ने इस फोटो में ने लाल सिल्क कुर्ता सेट पहना हुआ है. यह सेट साभ्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है और इसके सुनहरे कढ़ाई वाले बॉर्डर आउटफिट को और भी खास बनाता हैं. आप चाहें तो करीना कपूर का यह लुक स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ accessorize करके दुर्गा पूजा के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं.
जाहन्वी कपूर
जाहन्वी कपूर की सिंदूरी लाल साड़ी दुर्गा पूजा के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है. आप चाहें तो सिंदूरी लाल साड़ी को ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर अप कर सकती हैं. साथ में सुंदर ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें.
काजोल
काजोल की बीज रंग साड़ी दिखने में काफी सिंपल और एलिगेंट नजर आ रही है. आप चाहें तो एक्ट्रेस की तरह आप भी एक रेशमी कढ़ाई वाली साड़ी चुनें और उसे एक भारी कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं. लुक को पूरा करने के लिए आप लाल बिंदी, लाल चूड़ियां और गजरा का इस्तेमाल कर सकती हैं.
विद्या बालन
विद्या बालन की पारंपरिक लाल बनारसी सिल्क साड़ी भी त्योहार के लिए बेस्ट साबित हो सकती है. अगर आपकी नई शादी हुई है तो यह पूजा समारोह के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. इस लुक को आप गोल्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
रानी मुखर्जी
इस दुर्गा पूजा आप रानी मुखर्जी की तरह एक म्यूटेड गोल्ड चिफन साड़ी भी चुन सकती हैं जिसमें बीज और सिल्वर बॉर्डर हो. इस साड़ी को आप एक ब्रोकैड सिल्क ब्लाउज, गजरे से सजी हुई बुनाई और एक स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर अप कर सकते हैं.


