menu-icon
India Daily
share--v1

Holi Poses: दुश्मन भी आपकी फोटो का लेंगे स्क्रीनशॉट, जब इस होली आप देंगे ऐसा पोज

Holi Poses: होली इस साल 25 मार्च को पड़ रही है जिसको लेकर हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है. ऐसे में हम आपको होली के कुछ पोज बता रहे हैं.

India Daily Live

दुश्मन भी आपकी फोटो का लेंगे स्क्रीनशॉट, जब इस होली आप देंगे ऐसा पोज

दुश्मन भी आपकी फोटो का लेंगे स्क्रीनशॉट, जब इस होली आप देंगे ऐसा पोज

पहला पोज

पहला पोज जिसमें आपको जमीन पर बैठ जाना है और आपको ऐसे रिएक्शन देना है जैसे आपके ऊपर कोई रंग डाल रहा है और आप अपने हाथों से उसे बचा रहे हैं. जब इस पोज के साथ आप फोटो डालेंगे हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

दूसरा पोज

दूसरा पोज जिसमें आपकी क्यूटनेस का लेवल ही बढ़ जाएगा. इसके लिए आपको अपना एक हाथ सिर पर रखना है और दूसरा कंधे पर रख लें. इस पोज के साथ आपकी बहुत क्यूट फोटो आएगी.

तीसरा पोज

इस फोटो के लिए आपको अपने पार्टनर या बेटरहॉफ के साथ की जरुरत पड़ेगी, इसके लिए आप अपने बालों को एक साइड से पकड़ लें और ऊपर से आपका पार्टनर आपके सिर पर गुलाल डाले.

चौथा पोज

ये चौथा पोज जिसको आप पर्दे के पास या खिड़की के पास दे सकते हैं. इस तस्वीर में भी आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी.

पांचवा पोज

इस फोटो के लिए आपको शेड्स की जरुरत पड़ेगी जिसको लगाकर आप पाउट बना कर पोज दे सकते हैं.

छंठवा पोज

इस सिंपल फोटो जिसको कोई भी दे सकता है. यह फोटो भी काफी प्यारी लगेगी.