पूजा से लेकर पार्टी तक, हर इवेंट के लिए परफेक्ट हैं ये प्रिटेंड फ्लोरल साड़ी लुक्स, देखें फोटोज

Celebs Inspired Floral Saree: साड़ी हमेशा से भारतीय महिलाओं की पसंदीदा रही है. इन दिनों फ्लोरल साड़ी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. यहां हम कुछ सेलेब्स के साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं.

India Daily Live
Instagram

Celebs Inspired Floral Saree

साड़ी हमेशा से भारतीय महिलाओं की पसंदीदा रही है. इन दिनों फ्लोरल साड़ी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. यहां हम कुछ सेलेब्स के साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं.

Instagram

मसाबा गुप्ता

मसाबा गुप्ता ने गुलाबी साड़ी पहनी है जिसमें हरे फूलों के प्रिंट है . उन्होंने इसे हरे रंग के ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया है. उनका लुक बेहद elegant लग रहा है. मसाबा गुप्ता की ब्लाउज साड़ी को यूनिक दे रहा है.

Instagram

करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी हुई है.  इस साड़ी पर लगा मौजूद फ्लोरल प्रिंट उनके लुक एलिगेंट बना रहा है. ऐसे में आप चाहें पार्टी या पूजा के दौरान करिश्मा तन्ना की इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं.

Instagram

शोभिता धुलिपाला

शोभिता धुलिपाला  ने नीली साड़ी पहनी है जिस पर साधारण मोटिफ प्रिंट है. वह इस लुक में बेहद कमाल की लग रही हैं. एक्ट्रेस ने लुक को पूरा करने के लिए बालों को खुला छोड़ा है.

Instagram

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने इस फोटो में लाल प्रिंटेड साड़ी पहनी जिसमें वह बेहद खूबसूरत और elegant लग रही हैं.  इस साड़ी ने उनकी सुंदरता को और निखार दिया है. यह साड़ी सादगी और एथनिक का मिश्रण है.

Instagram

मृणाल ठाकुर

इस तस्वीर में मृणाल ठाकुर बेहद सुंदर लग रही हैं. उन्होंने पीली साड़ी पहनी है जिस पर खूबसूरत फूलों का प्रिंट नजर आ रहा है. साड़ी को एक्ट्रेस ने गुलाबी ब्लाउज के साथ पेयर किया है.