दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, दिवाली के दिन इन एक्ट्रेसेस के लुक को करें रीक्रिएट; दिखेंगी सबसे खूबसूरत
Diwali 2024: बस कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली के कुछ दिन पहले से ही लोग आउटफिट,मेकअप, ज्वेलरी यहां तक की फुटवियर भी सोच कर रखते हैं. लेकिन अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं तो नीचे दिए गए बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं.
Diwali Traditional Dress
बस कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत लगे. दिवाली के कुछ दिन पहले से ही लोग आउटफिट,मेकअप, ज्वेलरी यहां तक की फुटवियर भी सोच कर रखते हैं. लेकिन अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं तो नीचे दिए गए बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की वेलवेट, कढ़ाई वाली साड़ी किसी भी त्योहार या शादी के लिए बेहतरीन लुक है. एक्ट्रेस न इस ड्रेस का लुक ईयरिंग्स और बन के साथ पूरा किया है. इस ड्रेस में कॉपर रंग और बारीक बॉर्डर डिजाइन मौजूद है जो और साड़ी को खूबसूरत बना रहा है.
सोनम कपूर
सोनम कपूर का लाल अनारकली आउटफिट क्लासिक और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल है. एक्ट्रेस ने इस सिंपल सूट को भारी दुपट्टे के साथ पहना है. यह आउटफिट किसी भी त्योहार के लिए एकदम सही लगता है. एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल फैशन को ताजगी दी है, यह साबित करते हुए कि पारंपरिक कपड़े भी bold फैशन स्टेटमेंट बना सकते हैं.
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने लाल रॉयल सूट में चार चांद लगा दिए. उनका यह आउटफिट पारंपरिक लुक को आधुनिक डिजाइन के साथ मिलाकर बनाया गया है. यह पार्टी या किसी इवेंट के लिए फैशनेबल साबित हो सकती है.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने मस्टर्ड येलो कुर्ता सेट में timeless elegance को दर्शाया. उन्होंने इसे साधे झुमके और sleek कंगन के साथ पहनकर एक शाही sophistication का अहसास कराया, जो उन्हें एथनिक पहनावे में सच्ची स्टाइल आइकन बनाता है.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक timeless सफेद अनारकली में ग्रेसफुल और सुंदर नजर आ रही हैं. यह पार्टी या किसी इवेंट के लिए फैशनेबल साबित हो सकती है.