Holi Party 2024: मन बना लीजिए तो दिल्ली दूर नहीं, Delhi-NCR की इन जगहों पर हो रही बेस्ट होली पार्टी
Holi Party 2024: होली का त्योहार जल्द आने वाला है ऐसे में हर तरफ इसकी धूम देखने को मिल रही है. होली के त्योहार में दिल्ली के इन जगहों पर पार्टी रखी गई है जहां आप अपने दोस्तों के साथ जाकर एन्जॉय कर सकते हैं.
Delhi-NCR
मन बना लीजिए तो दिल्ली दूर नहीं, Delhi-NCR की इन जगहों पर हो रही बेस्ट होली पार्टी
अम्रपाली सिलिकॉन सिटी
नोएडा 76 में स्थित अम्रपाली सिलिकॉन सिटी में आज होली पार्टी रखी गई है जिसको जाकर आप एन्जॉय कर सकते हैं.
महावीर एन्क्लेव
दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में 23 मार्च 2024 को होली पार्टी रखी गई है जहां आप अपने दोस्तों के साथ जाकर एन्जॉय कर सकते हैं.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी 25 मार्च को होली का कार्यक्रम रखा गया है.
शहीद भगत सिंह मार्ग
शहीद भगत सिंह मार्ग में भी होली पार्टी रखी गई है जहां आप अपने दोस्तों के साथ जाकर एन्जॉय कर सकते हैं.
अराइज एथनिक विलेज रिजॉर्ट
अराइज एथनिक विलेज रिजॉर्ट जो कि गुरग्राम में है, यहां पर भी 25 मार्च को होली पार्टी रखी गई है.
शेरेटन नई दिल्ली
शेरेटन नई दिल्ली, जो कि एयरपोर्ट हाइवे पर है. यहां पर 25 मार्च 2024 को होली पार्टी रखी गई है.