दुर्गा पूजा का महत्व जितना बंगाल में देखने को मिलता है उतना शायद ही कहीं और देखने को मिलता हो.
इस दिन बंगाल में महिलाएं धुनुची नाच करती है जो कि काफी फेमस है. आज हम आपको बताते हैं कि क्या है धुनुची नाच?
धुनुची नाच जो कि नवमी के दिन होता है इसमें हाथ में मिट्टी का बना धुनुची लिए नृत्य करना होता है.
यह धुनुची नाच जो कि बहुत पहले से चला आ रहा है. ऐसा कहा जाता है कि जब माता महिषासुर का वध करने वाली थी उससे पहले उन्होंने धुनुची नाच किया था जिससे उनको शक्ति मिली थी.
जलती हुई धुनुची को हाथों में लेकर डांसर्स बंगाली धुनों पर नाचते हैं. धुनुची को हाथों में लेकर तरह-तरह के करतब करते हैं. कुछ लोग तो इसे मुंह में दबाकर भी करते दिख जाएंगे.
इस डांस को करने से पहले सही कपड़ा पहने ताकि जले ना साथ ही अगर आपको सांस से जुड़ी समस्या हो तो भी इसमें पार्टीसिपेट न करें.