share--v1

Durga Puja Dhunuchi Dance: जानिए क्या है धुनुची डांस और इसको महानवमी पर करने के पीछे क्या है कारण

Dhunuchi Dance: आज हम आपको बताते हैं कि क्या है धुनुची नाच? धुनुची नाच जो कि नवमी के दिन होता है इसमें हाथ में मिट्टी का बना धुनुची लिए नृत्य करना होता है.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 23 October 2023, 12:56 PM IST
फॉलो करें:
फॉलो करें:
Courtesy: dhunuchi dance

दुर्गा पूजा का महत्व जितना बंगाल में देखने को मिलता है उतना शायद ही कहीं और देखने को मिलता हो.

Courtesy: dhunuchi dance

इस दिन बंगाल में महिलाएं धुनुची नाच करती है जो कि काफी फेमस है. आज हम आपको बताते हैं कि क्या है धुनुची नाच?

Courtesy: dhunuchi dance

धुनुची नाच जो कि नवमी के दिन होता है इसमें हाथ में मिट्टी का बना धुनुची लिए नृत्य करना होता है.

Courtesy: dhunuchi dance

यह धुनुची नाच जो कि बहुत पहले से चला आ रहा है. ऐसा कहा जाता है कि जब माता महिषासुर का वध करने वाली थी उससे पहले उन्होंने धुनुची नाच किया था जिससे उनको शक्ति मिली थी.

Courtesy: dhunuchi dance

जलती हुई धुनुची को हाथों में लेकर डांसर्स बंगाली धुनों पर नाचते हैं. धुनुची को हाथों में लेकर तरह-तरह के करतब करते हैं. कुछ लोग तो इसे मुंह में दबाकर भी करते दिख जाएंगे.

Courtesy: dhunuchi dance

इस डांस को करने से पहले सही कपड़ा पहने ताकि जले ना साथ ही अगर आपको सांस से जुड़ी समस्या हो तो भी इसमें पार्टीसिपेट न करें.